एक अन्य युवक भी गिरफ्तार
रामगढ़ : पतरातू थाना क्षेत्र के पीटीपीएस स्थित क्वार्टर में दफन रोहित कुमार (22वर्ष) का शव रविवार को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में निकाला। इस दौरान पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय और एसडीपीओ विरेंद्र चौधरी सदलबल मौजूद रहे। क्वार्टर के आसपास सैकड़ों लोग जमा रहे। क्वार्टर के एक कमरे में खुदाई कर लगभग दो घंटे बाद शव निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रोहित की हत्या के आरोप में युवक की बड़ी बहन चंचल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं एक अन्य युवक इजराईल, पलानी निवासी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसका चंचल के साथ प्रेम प्रसंग बताया जाता है। घटना के संबंध पुलिस की ओर अधिकारिक रूप से कुछ भी साफ नहीं किया है। जबकि कयास लगाया जा रहा कि चंचल ने प्रेमी इजराईल के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या कर अपने क्वार्टर में दफना दिया।