उपायुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को दिये दिशानिर्देश
पाकुड़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 19 सितम्बर सोमवार को जिले में चले रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसे देखते हुए उपायुक्त वरुण रंजन ने रविवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और इनमें तेजी लाने को कहा।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कहा कि रिपोर्ट में सही आकड़े ही प्रस्तुत करे। उन्होंने स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, डीआरडीए, कृषि, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि विभिन्न विभागों की रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, भूमि सुधार उप समाहर्ता रविंद्र चौधरी समेत सबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।