रामगढ़: श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस को लेकर रविवार को रामगढ़ में प्रभात फेरी निकाली गई। गुरूद्वारा से पांच निशान साहिब के साथ निकली प्रभात फेरी किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, मेन रोड, सुभाष होते वापस गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई। गुरूद्वारा में सभी साध-संगत की सेवा की गई। वहीं प्रबंधन कमेटी की ओर से डॉ. मनवीर कौर सोनी ने महिला साध-संगत की प्रधान बलविंदर कौर छाबड़ा को सिरोपा देकर सम्मानित किया।

बताया जाता है कि सोमवार को गुरुद्वारा साहिब में 10:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। कीर्तन दरबार में जिसमें भाई सुखप्रीत सिंह और भाई पवनदीप सिंह  अपनी मधुर आवाज से संगत को निहाल करेंगे। साथ ही अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा।

प्रभात फेरी में प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हरनीत सिंह, हैप्पी छाबड़ा, हरदीप सिंह, रघुवीर सिंह छाबड़ा, पलविंदर सिंह, तेजेंद्र सिंह सोनी, डॉ. नरेंद्र सिंह सोनी, जोगिंदर सिंह, सुरजीत सिंह छाबड़ा, रौनक छाबड़ा वरिंदर सिंह चंडोक, जिगर छाबड़ा, नरेंद्र सिंह होरा, हरप्रीत सिंह खालसा, जसमीत कौर सोनी, बबली सोनी, मनप्रीत कौर सैनी, सतविंदर कौर सैनी, कुदरत छाबड़ा, शरण कौर छाबड़ा, लवली लांबा, रविंदर कौर पवार, निक्की लांबा, मनजीत सिंह, पप्पू छाबड़ा, रिंटू छाबड़ा, नरेंद्र सिंह चमन, हरजीत सिंह छाबड़ा, कमल जस्सल, जगजीत सिंह सोनी, चरणजीत कौर जॉली, सतनाम कौर, रविंदर कौर चंडोक, सुदेश कौर, गुरजोत सिंह सैनी, जसकीरत सिंह सैनी, मनप्रीत कौर सोनी सहित अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!