रामगढ़: मकर संक्रांति पर स्नान-दान की बड़ी मान्यता है। इस दिन नदियों के संगम में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं और दान-पुण्य करते हैं। जिले के दामोदर और नलकारी नदी के संगम स्थित धार्मिक धरोहर श्री राम-जानकी मंदिर परिसर में वर्षों से मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन होता रहा है। मंदिर परिसर का एकांत और शांत वातावरण मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं से सराबोर दिखता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दोमुहान में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। वहीं हजारों की संख्या में लोग परिजनों और सगे संबंधियों के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं। 
इस बार भी मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यहां बच्चों के नाव झूला, मिकी माउस, जंपिंग जैक झूला सहित टॉय कार-बाइक झूले सजाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंदिर परिसर में खेल-खिलौने, सजावटी सामान, श्रृंगार, मिठाई सहित कई प्रकार की दुकानें सजेंगी। भुरकुंडा कोयलांचल सहित दूर-दराज से लोग मेले का आनंद उठाने पहुंचेंगे।
