भव्य पंडाल और विद्युत सज्जा देख श्रद्धालु हो रहे मंत्रमुग्ध

बड़कागांव : सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत उरीमारी पोटंगा वर्कशॉप में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पोटंगा वर्कशॉप में पूजा पंडाल को चंद्रयान प्रारूप में बनाया गया है। पंडाल के अलावा अंदर की सजावट एवं आसपास की गई विधुत बल्बों की साज सज्जा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूजा समिति के सचिव गणेश राम ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन 17 सितंबर को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा।

वहीं 18 सितंबर को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। 20 सितंबर को सुबह नौ बजे से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन किया जाएगा, जो आगामी 21 सितंबर को दस बजे भंडारे के साथ संपन्न हो जाएगा। विश्वकर्मा पूजा के संरक्षक उरीमारी परियोजना पदाधिकारी पी के सिन्हा, अध्यक्ष खान प्रबंधक उरीमारी परियोजना यूएन प्रसाद, उपाध्यक्ष डीपी मेहता, सचिव गणेश राम, सह सचिव विजय राम, कोषाध्यक्ष कुजेश्वर मंडल, सह कोषाध्यक्ष अली हसन खां सहित कई लोग पूजा की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ उरीमारी वाटर फिल्टर प्लांट में भी विश्वकर्मा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण किया गया है। साथ ही पंडाल के अंदर की सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!