> लोन रिकवरी एजेंट बलपूर्वक जब्त कर रहे थे किसान का ट्रैक्टर

हजारीबाग : इचाक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लोन रिकवरी एजेंट ने ट्रैक्टर जब्त करने के दौरान किसान की शादीशुदा बेटी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद लोन रिकवरी करनेवाले भाग निकले।

मृतका की फाईल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार इचाक के किसान मिथलेश ने फाईनेंस कंपनी से ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। दो दिन पहले बकाया किश्त की रकम एक लाख 20 हजार जमा करने का उन्हें मैसेज मिला था। आज शुक्रवार को ट्रैक्टर स्थानीय पेट्रोल पंप पर खड़ा था। इस दौरान एक कार पर सवार चार लोग वहां पहुंचे और खुद को फाईनेंस कंपनी का अधिकारी बताते हुए ट्रैक्टर जब्त कर ले जाने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही मिथलेश रकम लेकर निकले । उनके साथ उनकी शादीशुदा तीन माह की गर्भवती पुत्री मोनिका घर निकली। बरियठ में उन्होंने ट्रैक्टर रूकवाया। मिथलेश लोन की किश्त देने की बात कही और अधिकारियों को फाईनेंस कंपनी का पहचान पत्र दिखाने को कहा। लोन रिकवरी वाले भड़क गये और ट्रैक्टर बढ़ा दिया और इस क्रम में ट्रैक्टर ने पास खड़ी मोनिका को रौंद दिया। अस्पताल ले जाने क्रम में मोनिका की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों को पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया।

By Admin

error: Content is protected !!