13 नवंबर को निर्भीक होकर करें मतदान : पवन कुमार

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी में सोमवार को पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में प्रेस मीट का आयोजन किया गया। जिसमें पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता और भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, पुअनि कुणाल कुमार सहित क्षेत्र के मीडियाकर्मी  शामिल रहे।

बैठक के दौरान विधानसभा सभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों के बावत जानकारी ली गई। पुलिस अधिकारियों ने चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में आपसी सामंजस्य और सहयोगपूर्ण तरीके से काम करने को विचार विमर्श किया गया।

पुलिस की ओर से बताया गया कि पतरातू प्रखंड में कुल 221 बुथ और कुल 113 भवन है। सभी बुथ और बिल्डिंग में तीन स्तरीय की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। हर बूथ पर प्रतिनियुक्ति रहेगी, बूथ से 100 से 200 मीटर के दायरे में प्रतिनियुक्ति और बूथ तक रूट लाइन में भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। 

वहीं बैठक में आगामी छठ महापर्व को लेकर शांति व्यवस्था और छठ व्रतियों की सुविधाओं के मद्देनजर विचार विमर्श किया गया। छठ पर्व पर भुरकुंडा बाजार में जाम की समस्या को देखते हुए सड़क पर जहां तहां वाहन खड़ा करनेवालों और दुकान से बाहर फुटपाथ पर सामान रखनेवालों पर कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

अवसर पर एसडीपीओ पतरातू पवन कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पुलिस ने अच्छी तैयारी की है। चुनाव और छठ के मद्देनजर आम लोगों के सहयोग के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। शांति व्यवस्था भंग करनेवालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। आगामी 13 नवंबर को लोग निर्भीक होकर मतदान करें। 

 

By Admin

error: Content is protected !!