रामगढ़: आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ कल मंगलवार को नहाय खाय के साथ आरंभ होगा। भुरकुंडा सहित आसपास के इलाके में छठ महापर्व को लेकर तैयारी जोरों पर है। नदी और तालाब के तट पर लोग साफ-सफाई कर घाट बनाने में जुट गए हैं। वहीं विभिन्न छठ पूजा समितियों द्वारा जगह-जगह विद्युत सज्जा और तोरण द्वार निर्माण शुरू करा दिया गया है। क्षेत्र में बजते छठ पूजा के गीत वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं।

छठ को लेकर भुरकुंडा बाजार में रविवार को दउरा, सूप और फल की खूब खरीदारी हुई है। सोमवार को भी बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा सकती है। भुरकुंडा बाजार में बांस से निर्मित की सूप 100 से 125 रुपये प्रति पीस बिक रहा है। वहीं सामान्य दउरा 150 से 300 रुपये और दोहरी बुनाईवाला दउरा 250 से 550 रुपये प्रति पीस बिक रहा है। जबकि पीतल के सूप की कीमत 550 से लेकर 1200 रूपये प्रति किलो तक बताई जाती है।

बाजार में फलों के फुटकर भाव की बात करें तो नारियल 40 रुपए प्रति पीस, केला 50 से 60 रुपये दर्जन, ईख 40 से 50 रुपए जोड़ा,  सेब 120 से 150 रुपए प्रति किलो, संतरा 100 से 120 रुपए प्रति किलो, अनार 160 से 200 रुपए प्रति किलो, कागजी नींबू 30 से 40 रुपए प्रति पीस, पानी फल सिंघाड़ा 50 रुपए प्रति किलो, शरीफा 80 से 100 रुपए प्रति किलो, अनानास 40 से 50 रुपए प्रति पीस, नाशपाती 120 रुपए प्रति किलो, मौसमी 70 से 80 रुपए प्रति किलो, अमरख 20 रुपए जोड़ा, सुथनी 80 से 100  रुपए किलो, बेर 80 रुपए प्रति किलो, कच्ची हल्दी 100 रुपए प्रति किलो, कच्चा अदरक 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
फलों और अन्य चीज़ों के मूल्य में स्टॉक के हिसाब से अंतर भी देखा जा सकता है।

By Admin

error: Content is protected !!