10 साल के काम सिर्फ झांकी, तय करना है लंबा रास्ता: प्रधानमंत्री
• रेलवे और पेट्रोरसायन परियोजनाओं की आधारशिला रखी • 10 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में डीएफसी ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में आयोजित समारोह में लगभग 1,06,000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन विकास परियोजनाओं के तहत 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। वहीं रेलवे के बुनियादी ढांचे और पेट्रोरसायन सहित अन्य क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में <span;>गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित रहे।
अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज लगभग एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। जिसमें लगभग 85,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं रेलवे को समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि वंदे भारत नेटवर्क देश के 250 जिलों को छू रहा है। वहीं दाहेज में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले पेट्रोनेट एलएनजी के पेट्रोरसायन परिसर की आधारशिला रखी गई है। जिससे देश में हाइड्रोजन उत्पादन और पॉलीप्रोपाइलीन की मांग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि 10 साल का यह काम सिर्फ एक झांकी है। अभी लंबा सफर तय करना है। कहा कि हमारे लिए ये विकास परियोजनाएं सरकार बनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का मिशन हैं। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी को पिछली पीढ़ियों की तरह समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह ‘मोदी की गारंटी’ है।
10 वंदे भारत ट्रेन सहित बड़ी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद-मुंबई मध्य, रांंची-वाराणसी, पटना-लखनऊ, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूर-डॉ. एमजीआर मध्य (चेन्नई), जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन) वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
वहीं चार वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद-जामनगर, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड और गोरखपुर-लखनऊ को विस्तार दिया।
वहीं प्रधानमंत्री ने न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवड और न्यू मकरपुरा से समर्पित माल गलियारे पर मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई।
अवसर पर प्रधानमंत्री ने 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल, 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों की डिजिटल कंट्रोलिंग, 80 खंडों मे 1045 मार्ग किलोमीटर स्वचालित सिग्नलिंग, 35 रेल कोच रेस्तरां, 1500 से अधिक एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल राष्ट्र को समर्पित किया। वहीं वेस्टर्न डीएफसी का अहमदाबाद में ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।