सहायक परिचालन प्रबंधक, बरकाकाना ने पतरातू में की प्रेसवार्ता

रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को धनबाद मंडल के अंतर्गत महत्वपूर्ण परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी पतरातू स्टेशन परिसर में रविवार को सहायक परिचालन प्रबंधक बरकाकाना राजहंस सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नॉर्थ उरीमारी में गति प्रोजेक्ट का उद्घाटन  वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे। रेलवे इस( एनओजीपी) कार्गो टर्मिनल से हर दिन 10000 मिट्रिक टन से ज्यादा कोयला देश के विभिन्न अलग-अलग हिस्सों में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सिंदरी और शक्ति नगर में भी प्रधानमंत्री गति शक्ति का शुरुआत करेंगे। वहीं धनबाद डिवीजन के 16 छोटे बडे स्टेशन प्रधानखंटा, कतरासगढ़, हजारीबाग रोड, परसाबाद, बरकाकाना, रांची रोड, गोमिया, गोमो, पहाड़पुर, कोडरमा, डाल्टनगंज, लातेहार, टोरी, नगर उंटारी, सिंघरौली और रेणुकोट स्टेशनों में “वन स्टेशन वन उत्पाद” की शुरूआत की जाएगी। ओएसओपी पर उस क्षेत्र के विशेष उत्पाद को बेचने के लिए रेलवे काफी कम दर पर स्थान उपलब्ध कराएगी।

आगे उन्होंने बताया कि पतरातू से सोननगर थर्ड लाइन तथा रमना से सिंगरौली डबल लाइन का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में पतरातू स्टेशन प्रबंधक एस.के. संगा, यातायात निरीक्षक रांची रोड अवधेश राम, पतरातु स्टेशन उप प्रबंधक कृष्णा राम उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!