धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी दीपक कुमार झा ने शुक्रवार को धनबाद मंडल के टोरी-बिराटोली सेक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गुड्स ट्रेन की तीसरी लाइन तथा टोरी-गढवा रोड सेक्शन में सुरक्षा निरीक्षण किया गया, ताकि परिचालन की सुरक्षा एवं संरक्षा मानकों का सुनिश्चित अनुपालन किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान ट्रैक, सिग्नलिंग, ओएचई, सम्पार, रनिंगरूम, लॉबी, यार्ड, स्टेशन परिसरों एवं संरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं का गहन मूल्यांकन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अवसर पर मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

 

By Admin

error: Content is protected !!