रामगढ़: विश्व हृदय दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में सदर अस्पताल रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों चिकित्सकों आदि ने दीप प्रजवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से हृदय रोग के उपचार एवं निदान के बारे में विचार विमर्श किया गया हैं साथ ही जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह- नोडल पदाधिकारी ( NCD ) , रामगढ डॉ स्वराज के द्वारा हृदय रोग , लक्षण , कारण और उपचार के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इस दौरान में डॉ. बिनोद कुमार पंडित, उपाधीक्षक सदर अस्पताल रामगढ़ डॉ. उदय शरण श्रीवास्तव , डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. स्वराज, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी देवेन्द्र भूषण श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत कुमार जिला कार्यक्रम समन्वयक रेशमी आनन्द जिला डाटा प्रबंधक , डॉ. पल्लवी कौशल District Consultant NPPCF सावन कुमार ठाकुर, काय चिकित्सक रवि कान्त रवि सहित अन्य उपस्थित हुए।