सांसद खेल महोत्सव में दूसरा दिन का खेल :
कोडरमा से कौशल पाण्डेय
कोडरमा : सतगावां प्रखण्ड के ब्लॉक मैदान में गुरुवार को सासंद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन टेहरो ने बासोडीह को 2 गोल से हराया जबकि मीरगंज की टीम ने मरचोई को कड़े मुकाबले में 1 गोल से शिकस्त दी।दोपहर बाद माधोपुर की टीम से खुट्टा को 2 गोल से पराजय का सामना करना पड़ा जबकि शाम के समय मे शिवपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोठियार की टीम पर 4 गोल से जीत दर्ज किया। शिवपुर की टीम के तरफ से अफरीदी ने लाजबाब प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दागे जबकि धर्मेंद्र कुमार,सुबोध कुमार और अमित कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया वहीं कोठियार की टीम ने भी बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर लोगो को अपना लोहा मनवाया।आज लीग मैच की समाप्ति के उपरांत जीत दर्ज करने वाले सातों टीम की लॉटरी से क्वार्टर फाइनल के लिये सूची जारी हुई वहीं शिवपुर की टीम को लॉटरी के माध्यम से सेमी फाइनल खेलने के लिये सीधा प्रवेश मिला। मौके पर सासंद प्रतिनधि बिनोद यादव, मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह, मनोज चौधरी, नरेश यादव, राजेश यादव, सुरेन्द्र पांडेय समेत सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।