मनोहरपुर/पश्चिमी सिंहभूम: सेल बीएसएल चिड़िया अंतर्गत सीएसआर के बैनर तले अंतराष्टिय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर चिड़िया स्थित रविंद्र भवन में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अवसर पर महिलाओं के बीच रंगोली, हेयर स्टाइल, कुकिंग और मेंहदी प्रतियोगिता समेत निर्त्य भाषण आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद मिसेज स्वेता रंजन के हाथों सभी रंगोली और कुकिंग प्रतियोगिता के विजेता मोमिता माजूमदार, बिमला बड़ाइक, संजू शर्मा, रीना गोप, हैपी मजूमदार, सुकंती दास को पुरुष्कृत किया गया। वहीं सीजीएम कमल भास्कर की धर्म पत्नी स्मिता भास्कर द्वारा मेंहदी और हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में विजय हुए महिला प्रीति राउत नाग, मीना लोहार, बिंदिया कयौम, आशा हुराद,
को पुरुस्कृत किय।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और केक काट कर किया गया। मंचसीन मुख्य अतिथि स्मिता भास्कर, संजू कुमारी, मीनू सोय, श्वेता रंजन, सुषमा चंदन, चिड़िया मुखिया अल्बिना कांडुलना और चांदनी हो ने अपने संबोधन में नारी शक्ति पर विशेष जोर दिया और अपने जीवन संघर्षों को साझा किया।
स्मिता भास्कर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अब महिलाएं पीछे नहीं हैं ।पुरुषो के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। वहीं सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि भारत की राष्ट्रपति, कोल्हान की सांसद मनोहरपुर विधानसभा की विधायक और स्थानीय मुखिया तक महिला ही है। महिलाओं को शिक्षित करना जरूरी है। महिला शिक्षित होगी तो समाज भी शिक्षित होगा। कार्यक्रम के अंत में सीएसआर प्रभारी एसएस राव ने धन्यवाद ज्ञापन किया