रामगढ़: आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद वार्ड संख्या 28 में अमृतसर सरोवर के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को नमन करने संबंधित शिलाफलकम का उद्घाटन किया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करने व देश की मिट्टी पर गर्व करने के उद्देश्य से नगर परिषद अंतर्गत सभी 33 वार्डों से संग्रहित मिट्टी को कलश में रखा वही वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया।
मौके पर उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया वही सभी अधिकारियों सहित उपस्थित अन्य लोगों ने राष्ट्रगान गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत पंच प्रण के तहत सभी को देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। साथ ही उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित सेल्फी अभियान में भी हिस्सा लिया
उपरोक्त के अलावा मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
