बड़कागांव: कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि विश्व स्तनपान दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में आधुनिक महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना, महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सुरेश महतो ने कहा कि नवजात शिशुओं के लिए 6 माह तक मां का दूध सर्वोत्तम आहार होता है। इसमें अनेकों प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। प्रो. ललिता ने कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध ईश्वरीय वरदान है, क्योंकि इसमें प्रोटीन विटामिन एवं कैल्शियम पाए जाते हैं। जो बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। प्रोफेसर अनू कुमारी ने कहा कि मां का पहला गाढ़ा दूध नवजात शिशु के लिए अमृत के समान होता है जिससे रोध प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता हैं। लगातार 6 माह तक स्तनपान करने से शिशुओं का मानसिक तथा शारीरिक विकास तेजी से होता है। मां और शिशु के बीच लगाव व प्यार बढ़ता है, स्तनपान करने से महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा कम होता है। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉ चंद्रशेखर राणा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर ज्योति जलधर, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रोफेसर पवन कुमार, प्रो. लालदेव महतो, प्रोफ़ेसर किशोर प्रसाद दांगी तथा छात्र-छात्राओं में रीना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, आंचल कुमारी, विनीता कुमारी, मधु, सुनीता, कविता, सुजीत कुमार विरहोर, निरंजन कुमार, राहुल, दिलचंद, प्रमोद, सतीश, शिवम सहित कई लोग मौजूद थे।
