Program organized in Ramgarh on International Yoga DayProgram organized in Ramgarh on International Yoga Day

रामगढ़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नमामि गंगे योजना के तहत बुधवार को छत्तरमांडू स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अपर समाहर्ता श्री नेलसम एयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने सामुहिक रूप से योग किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो ने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने एवं इससे उन्हें होने वाले फायदों के प्रति जानकारी दी वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि प्राचीन काल से योग भारत का एक अभिन्न अंग रहा है एवं कई प्रकार की बीमारियों से लोगों को बचाता रहा है। वर्तमान में पूरा विश्व आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है हम सभी को योग को अपने जीवन में शामिल कर इसका लाभ उठाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे योजना रामगढ़ सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं देने के उपरांत नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों के प्रति सभी को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी को अपने क्षेत्र के गंगा व अन्य नदी तटीय स्थानों को साफ सुथरा रखने एवं वहां रहने वाले अन्य लोगों को भी जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित करने, नदियों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करने, घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाने, नदियों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने, खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन समाजसेवी कमल किशोर बगड़िया एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे योजना सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने किया वहीं पतंजलि योगपीठ रामगढ़ के योग प्रशिक्षक श्री द्वारिका प्रसाद ने कार्यक्रम में सभी को विभिन्न योगासनों एवं उनके फायदे की जानकारी दी साथ ही योग अभ्यास भी कराया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!