Grand Rath Yatra started at Jagannathpur in RanchiGrand Rath Yatra started at Jagannathpur in Ranchi

राज्पाल और सीएम सहित कई हुए शामिल

रांंची: जगन्नाथपुर में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथी के अवसर पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें सूबे के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

Grand Rath Yatra started at Jagannathpur in Ranchi
रथ यात्रा में शामिल राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य

अवसर पर पूरे विधि-विधान से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर उन्हें रथ पर विराजमान कराया गया। शाम पांच बजे रथ यात्रा निकाली गई। जहां ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डोर खींचते हुए मौसीबाड़़ी पहुंचे। यहां भगवान आठ दिनों तक वास करेंगे और वापस रथ यात्रा के साथ मुख्य मंदिर पहुंचंगे।

वहीं हर वर्ष की तरह जगन्नाथ मंदिर के निकट मेले का आयोजन हुआ। जहां राजधानी रांंची सहित अन्य  इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मेले का आनंद उठाया। अहले सुबह से भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर लोग मेला घूमते दिखे। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लोगों के आकर्षक का केंद्र रहे। वहीं मेले में खाने-पीने के साथ कई तरह की दुकानें सजी रही।

By Admin

error: Content is protected !!