रामगढ़: पतरातू प्रखंड के कुरसे गांव में रेल अंडरपास की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणोंं ने जुलूस निकाला और रेल लाइन के निकट विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अंडरपास नहीं, तो वोट नहीं के नारे भी लगाये। कहा गया कि कुरसे सहित आसपास के कई गांव की हजारों की आबादी को रेल लाइन पार कर मेन रोड तक जाना पड़ता है। चार पहिया वाहनों को वैकल्पिक रास्ते पर चार से पांच किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। रेल अंडरपास से आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी।
स्थानीय विरेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से रेल अंडरपास की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2017 से रेलवे प्रशासन, जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी आवेदन सौंपकर अंडरपास बनाने की कई बार अपील की गई। आश्वासन भी मिलता रहा, लेकिन अबतक रेल अंडर पास नहीं बनाया जा सका है। कहा कि हम ग्रामीणों की लोकतंत्र पर पूरी आस्था है, अपने संविधान का पूरा सम्मान भी करते हैं। लेकिन आवागमन की बड़ी समस्या झेलते हुए विवश होकर वोट बहिष्कार कर रहे हैं। जिससे समस्या की गंभीरता को समझते हुए इसका समाधान अविलंब किया जाए।
मौके पर राणा प्रताप सिंह, जगरनाथ मुंडा, जगदीश मुंडा, हरिचरण करमाली, परमजीत सिंह, फुलेश्वर राम, आदित्य साहू, विनय सिंह, पवन मुंडा, आर.एस कपूर, बिजेंद्र सिंह, विक्रांत कुमार, महेश सिंह, नरेंद्र सिंह, चितलाल मुंडा, बबिता देवी, रेनू देवी, मीना देवी, शोभा देवी, पार्वती देवी, सरस्वती देवी, मलतीदेवी टिपना देवी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।