रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सयाल परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन देकर सयाल परियोजना के रोड सेल की पूर्व की सेल संचालन समिति ने नई समिति का विरोध किया है। नई सेल संचालन समिति के पेलोडर को लोडिंग पॉइंट में लगाने पर ऐतराज जताया गया है। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद पर ग्रामीणों को भड़काने एवं डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि पूर्व में गठित सेल संचालन समिति ही कार्य करेगी। नई सेल संचालन समिति पूरी तरह से फर्जी है। इससे पूर्व ग्रामीण सयाल कैंटीन के समीप एकजुट होकर जुलूस के शक्ल में सयाल परियोजना कार्यालय पहुंचे। जहां पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।

वहीं सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि गत 9 मई को जबरन पेलोडर अंदर करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए जिसमें सेल संचालन समिति सौन्दा बस्ती पूरा सहयोग करेगी, आर ए माइनिंग में सेकेंड फेज में 15 लोगों को रोजगार देने की प्रक्रिया की शुरुआत की जाए, विस्थापितों को आर ए माइनिंग में समायोजन को कुशल, अकुशल, अर्ध कुशल, अति कुशल के हिसाब से मासिक वेतन दिया जाए, रोड सेल में ज्यादा से ज्यादा कोयला का ऑफर दिया जाए, बार-बार समय देने के बावजूद बिजली को लेकर अभी तक कोई प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है इस प्रक्रिया को आगें बढ़ाया जाए।

मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव रामविलास करमाली, उपाध्यक्ष सुरेश गिरी, ललन प्रसाद, राजदीप प्रसाद, अमित साहू, अरविंद प्रसाद, दिलीप प्रसाद, दीपक प्रसाद, धनेश प्रसाद, निरंजन प्रसाद, अरुण प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, फलेन्द्र प्रसाद, मिथिलेश कुमार, शशि प्रसाद, सोहन साव, श्रवण साव, अजय प्रसाद, छोटू साव, राजेश गुप्ता, गुप्तेश्वर प्रसाद, मानस मुंडा, प्रदीप बाउरी, अजय कुमार, अंजू कुमारी, सविता देवी, कुंती देवी, गीत देवी, सरिता देवी, सावित्री देवी, अनु देवी, अंजली देवी, कुसुम देवी, रश्मि कुमारी, रेणु देवी, शकुंतला देवी, नीतू कुमारी, डोली देवी, सरस्वती देवी, रेखा गिरी, लक्ष्मी देवी, सोनी देवी, सुमन कुमारी कई लोग मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!