रांची: अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय सम्मेलन सोमवार को मोरहाबादी में रांची विश्वविद्यालय परिसर आर्यभट्ट सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपक रोशन शामिल हुए।
कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के माननीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्र, उत्तरी क्षैत्र के संगठन मंत्री हरि बोरीकर, अधिवक्ता परिषद् के राष्ट्रीय सचिव सह अपर महाधिवक्ता मध्य प्रदेश दीपेंद्र नाथ कुशवाह, क्षेत्रीय संयोजक सुनील कुमार, झारखंड प्रदेश के माननीय प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह महामंत्री झारखंड उच्च न्यायालय इकाई पवन कुमार पाठक, अधिवक्ता अवनीश रंजन मिश्रा सहित झारखंड प्रान्त की सभी इकाई से तकरीबन 500 अधिवक्ता उपास्थित रहे।
अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायाधीश दीपक रौशन ने कहा कि अधिवक्ता विधि की जानकारी होने के कारण एक अधिवक्ता को आम आदमी की सुरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। अधिवक्ता परिषद का सामाजिक कार्यों में योगदान रहा है। वहीं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद मनन मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता परिषद से जुड़े कानूनविद् हमेशा समाज का मार्गदर्शन करते रहे हैं।
सम्मेलन के दौरान अधिवक्ता परिषद् का स्थापना दिवस मनाने और साथ भावी की कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे।