रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। बारिश के बीच मुस्लिम समुदाय ने मोहम्मदी जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग निशान लेकर शामिल रहे। भुरकुंडा के गुलशन -ए-रज़ा मस्जिद से निकला जुलूस मेन रोड होते हुए डीवीसी कार्यालय पहुंचा। यहां से जुलूस वापस मेन रोड होते हुए थाना चौक पर पहुंचा। जहां खादिम ने फातिया पढ़ कर अमन चैन की दुआ मांगी। मौके पर हाज़ी शमीम अंसारी, नूर अहमद, फिरदौस आलम, अफरोज आलम, हाजी शमसुद्दीन, मोहम्मद तारा, मौलाना रहूप, मो. यलगार सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं इस अवसर पर की जगहों पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों के लिए रास्ते में जगह जगह स्टॉल लगाकर शरबत, जलेबी, केक का वितरण किया गया। लोगों एक-दूसरे से गले मिलकर ईद-ए-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। लगातार बारिश के बावजूद जुलूस में शामिल लोगों का उत्साह बना रहा।