• प्रदेश पदाधिकारियों सहित कई जिला इकाइयों की हुई घोषणा
रामगढ़: लघु उद्योग भारती का प्रांतीय अधिवेशन रविवार को शहर के होटल शिवम इन में आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत अतिथियों ने मां भारती और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
अधिवेशन के पहली पाली में प्रदेश महामंत्री विजय छापरिया ने बीते सत्र के कार्यों और आय-व्यय का ब्योरे पर प्रकाश डाला। वहीं दूसरी पाली में प्रदेश और जिला इकाइ के पदाधिकारियों की घोषणा हुई। प्रदेश अध्यक्ष विजय छापरिया और महासचिव विजय मेवाड़ बनाये गए। वहीं प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण झा रामगढ़, ललित केडिया रांची , विनोद अग्रवाल राँची , चतुर्भुज केडिया जमशेदपुर मनोनीत हुए। प्रदेश और ज़िला इकाइयों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को अंग वस्त्र और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
अवसर पर प्रांतीय प्रभारी इंद्र अग्रवाल ने कहा लघु उद्योग भारती देश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो उद्यमियों और मज़दूरों के बीच सेतु का काम करता है । यह संगठन मज़दूरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करता है । यह एक ऐसा मंत्र है जो प्रबंधन के विकास के रास्ते से मज़दूरों के ख़ुशियों के दरवाज़े खोलते हैं ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय छापरिया ने रामगढ़ ज़िला इकाई के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । कहा कि पूरे देश में लघु उद्योग भारती का विस्तार और लोगों में विश्वास बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। वहीं प्रदेश के नव निर्वाचित महामंत्री विजय मेवाड़ ने कहा प्रदेश स्तर पर मिली इस नई ज़िम्मेदारी का राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मिलने वाले निर्देश व प्रदेश के सभी साथियों के सहयोग से पूरी तन्मयता से निभायेंगे ।
अधिवेशन को सफल बनाने में डॉक्टर शरद जैन, सचिन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, मनमोहन सिंह लांबा, उमेश राजगढ़िया, मनोज मंडल, रवि चौधरी , रोहित पंसारी , रामप्रवेश गुप्ता , नरेंद्र सिंह सहित अन्य ने योगदान दिया।
मौके पर ओम प्रकाश अग्रवाल, ललित केडिया, प्रकाश हेतामसरिया, अजय दधीचि, अखिलेश्वर नारायण राय, रामचंद्र प्रसाद, ज्ञान जयसवाल, संजय शर्मा, डॉक्टर मीना सिंह, आशा सिन्हा, नीतू सिंह, गोविंद मेवाड़, जितेंद्र प्रसाद डब्लू , गुरुद्वारा प्रधान परमजीत कालरा, हरमीत कौर, योगेन्द्र तुलस्यान, राणा रवि सिंह, भाजपा रामगढ़ ज़िला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रणजीत सिन्हा, छोटन सिंह सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

