खूंटी: नगर भवन में बुधवार को खूंटी पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस उप महानिरीक्षक (एसआईबी) चंदन कुमार झा उपस्थित रहे।
शिविर में जिला के विभिन्न थानों से जमीन विवाद, मुआवजा, पारिवारिक विवाद एवं अन्य बुनयादी मामलों से संबंधित कुल 14 शिकायतकर्ताओं द्वारा आवेदन दिया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक खूंटी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग, थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतू निर्देशित किया गया।
अवसर पर खूंटी जिला के सभी थानों में दर्ज सनहा के आधार पर विगत एक वर्ष में चोरी/ गुम हुए मोबाईल फोन को आईएमइआई रन करा कर विभिन्न शहरों में एक्टिव पाये गये कुल- 13 मोबाईल फोन को बरामद कर उसके वास्तविक धारक के बीच वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक खूंटी, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अड़की, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी और तोरपा, पुलिस निरीक्षक खूंटी, तोरपा औरमारंगहादा अंचल सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।