जनता की समस्याओं का तत्परता से होगा समाधान : एसपी
• शिविर में पहुंचे 52 मामले, तीन का हुआ निपटारा, अन्य शिकायतों के लिए एसपी ने दिए दिशा-निर्देश
रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शहर के फुटबॉल मैदान में झारखंड पुलिस की अनोखी पहल के तहत चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 52 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतों और समस्याओं को पुलिस के साथ साझा किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित थाना और ओपी प्रभारी को निष्पक्षता से जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं शिविर में प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु सभी थाना और ओपी प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। कार्यक्रम के दौरान कुल तीन मामलों का निपटारा किया गया।
शिविर में विभिन्न थानों और ओपी के स्टॉल लगाए गए। रामगढ़ थाना के स्टॉल में कुल 25 शिकायतें पहुंची। जबकि रजरप्पा थाना में आठ, गोला थाना में तीन, पतरातू में दो, महिला थाना में दो, मांडू थाना में एक, भुरकुंडा ओपी में एक, कुजू ओपी में सात, वेस्ट बोकारो ओपी में दो और पुलिस केंद्र में एक शिकायत मिली।
अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मीडिया से कहा कि झारखंड पुलिस की अनूठी पहल के तहत चौथी बार जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शिविर में अब कम शिकायतें आ रही है। थाना और ओपी स्तर पर भी समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जा रहा है। जबकि शिविर में आनेवाली सभी समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित थाना और ओपी प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि शिविर के माध्यम से मुझे भी जनता से सीधे तौर पर जुड़ने और उनकी शिकायतों को जानने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम से पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास बढ़ा है।
कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी रामगढ़, भूमि उपसमाहर्ता, रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू और रामगढ़, डीसीएलआर रामगढ़, अंचल अधिकारी, दुलमी, माण्डू, पतरातू, गोला, चितरपुर, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र रामगढ़, पुलिस निरीक्षक माण्डू, गोला, सभी थाना और ओपी प्रभारी, पैरा लीगल वॉलंटियर सहित अन्य संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।