रामगढ़: रेल प्रशासन ने सोमवार को बिजुलिया में मेन रोड से रामगढ़ कैंट स्टेशन जानेवाले मार्ग पर कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया। दो जेसीबी की सहायता से लगभग 8-10 दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ और रामगढ़ पुलिस बल के जवान तैनात रहे। जबकि स्थानीय लोगों की भीड़ भी लगी रही। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत रामगढ़ कैंट स्टेशन का भी कायाकल्प होना है। इसके लिए स्टेशन पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा।

अभियान के क्रम में लगभग 40 फीट के दायरे में रेलवे की जमीन पर लीज के माध्यम से वर्षो से संचालित कई दुकानों को हटाया गया। अभियान के बाद दुकानदार समान समेटते दिखे। वहीं आम लोग अभियान को लेकर कई तरह की चर्चा करते रहे।

By Admin

error: Content is protected !!