रामगढ़: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पतरातु के अधिकारी एवं जवानों के द्वारा हिंदेगिर बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड पार्षद हीरा गंझू की उपस्थित में ग्रामीणों को रेल संपत्ति को नुकसान से बचाने और सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर प्रेरित किया गया। 

लोगों को को ज्वलनशील/ विस्फोटक पदार्थ को साथ लेकर ट्रेन में यात्रा ना करने, स्टोन प्लेटिंग, टीओपीबी, बाल एवं मानव तस्करी, जहरखुरानी/नशाखुरानी, पर्याप्त कारण बगैर एसीपी नहीं करने, माल मवेशियों को रेल लाइन के आस-पास खुला नहीं छोड़ने, अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार ना करने, ट्रैन के पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने, अनाधिकृत रूप से आरक्षित कोच में यात्रा नहीं करने, मालगाड़ी से कोयला चोरी नहीं करने, मालगाड़ी में एसीओ नहीं करने, रेल संपत्ति की चोरी नहीं करने, सिग्नल उपकारणों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, ट्रैन और रेल परिक्षेत्र में गंदगी नहीं फैलाने, संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर आरपीएफ/जीआरपी को सूचित करने इत्यादि के बाबत जागरूक किया गया। अभियान का नेतृत्व एसआई सोनू कुमार यादव, ,एएसआई  एसपी मिश्रा ने किया।

By Admin

error: Content is protected !!