रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करम पर्व उमंग उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया ,इस पर्व में बहनें अपने भाइयों की लम्बी लम्बी उम्र,सुख-समृद्धि की कामना को लेकर 24 घंटे का निर्जला उपवास कर करम देव की पूजा की । मौके पर पुरे घर के आंगन की साफ सफाई कर गाय के गोबर से लीपकर करम डाल को स्थापित किया गया इसके बाद शाम को कुंवारी कन्याओं द्वारा रखे अंकुरित जावा डाला के साथ फल,फूल को स्थापित करम डाल के पास इकट्ठा किया गया इसके बाद पाहन द्वारा विधि विधान से सामुहिक पूजा कराई गई। 

वहीं पर्व पर मोहल्ले में अखरा बनाए गए जिसे एलईडी लाइट फूल पत्तियों से सजाया गया। जहां मोहल्ले के वर्ती जुटकर सामुहिक रूप से करम डाल स्थापित किया गया। जहा पाहन द्वारा पूजा की गई।

मौके पर बागेश करमाली , राजेंद्र करमाली, विनोद करमाली, रामकुमार, आजाद भुइंया , बसंत करमाली, लाली करमाली, राजेश करमाली, बबलू कोल , प्रिंस करमाली , सनी करमाली पारस करमाली रौनक करमाली विक्रम करमाली सहित कई लोग मौजूद रहे

By Admin

error: Content is protected !!