• भारतीय रेल के स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुरूआत
• 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
रामगढ़: “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत भारतीय रेल द्वारा मंगलवार भारतीय रेल द्वारा मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। अवसर पर पूर्व मध्य रेल्वे के धनबाद मंडल अंतर्गत बरकाकाना और पतरातू में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरकाकाना स्टेशन पर मंडल यातायात प्रबंधक ने पखवाड़े का शुभारंभ किया। जबकि पतरातू स्टेशन पर पखवाड़े की शुरुआत वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता, पतरातू के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के तहत दोनों स्टेशनों पर सर्वप्रथम रेलकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके उपरांत स्टेशन और आसपास सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में रेल कर्मियों श्रमदान कर साफ-सफाई की। वहीं रेल यात्रियों को कचरा न फैलाने और डस्टबिन का उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत बरकाकाना कोचिंग डिपो और रेलवे के अन्य परिसरों में करीब 115 पौधे लगाए गए। जबकि पतरातू में स्टेशन, फ्रैट डिपो और रेलवे के अन्य परिसरों रेल कर्मियों के द्वारा करीब 89 पौधे लगाए गए । अवसर स्वच्छता पखवाड़े पर होनेवाले कार्यक्रमों से संबंधित पैम्फलेट भी बांटे गये। बताते चलें कि स्वच्छता पखवाड़ा आगामी दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा।