रामगढ़: सिधवार-सांकी रेलखंड में भारी बारिश के कारण अगली अधिसूचना तक दो ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी धनबाद ने सूचना जारी किया है।
जिसके अनुसार दिनांक 18 सितंबर 2024 से पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22349-22350 अगली अधिसूचना तक बरकाकाना -मुरी-रांची के रास्ते चलाई जाएगी।
वहीं 18 सितंबर 2024 से आसनसोल- हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13513- 13514 भी बरकाकाना- मुरी- रांची के रास्ते चलाई जाएगी।