कोडरमा : सतगावां प्रखंड के अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित व सुदूरवर्ती पंचायत राजावर के आंगनवाड़ी केन्द्र बैगना जिसका कोड संख्या 33 है गुरुवार को बंद पाया गया। स्थानीय लोग सेविका और सहायिका के द्वारा मनमानी करने की बात कहते आ रहे हैं। बताया जाता है सेन्टर एक भी दिन नहीं खोला जाता है। इसे लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी सेंटर बंद मिला। आंगनबाड़ी सेंटर में ताला लगा हुआ था। वहां पर एक भी बच्चे नहीं थे। सेंटर के पास ही एक महिला से पूछने पर उन्होंने खुद को सहायिका बताया और कहा कि अभी आंगनबाड़ी सेंटर बंद किया गया है। वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि सेंटर अक्सर बंद रहता है।
बहराल, कोडरमा उपायुक्त के द्वारा निर्देशित है कि आंगनबाड़ी सेंटर को प्रतिदिन खोलें जाएं और बच्चों को रोज आंगनबाड़ी केंद्र आने के लिए अच्छे ढंग से प्रोत्साहित भी करें। वहीं लोगों के द्वारा बताया गया कि सेविका कभी कभार ही यहां आती है आंगनबाड़ी बंद करके रखा जाता है। बताया गया कि कोडरमा उपायुक्त ने सतगावां दौरा किया गया है लेकिन सुदुरवर्ती पंचायत का राजावर पंचायत का दौरा अभी तक नहीं किया जा सका है।