रांंची: झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी जी के सांसद निधि से रांची शहरी क्षेत्र के तीन वार्डों में जलापूर्ति संबंधित योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड संख्या 15 के कलाल टोली, वार्ड संख्या 23 के तिवारी स्ट्रीट, भट्टी चौक हिंदपीढ़ी, वार्ड संख्या 22 में नसीरुद्दीन कॉलोनी में बने बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का उद्घाटन माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर सांसद महुआ माजी ने कहा कि उनकी जरूरतों में वे सामर्थ्य अनुसार हमेशा साथ देंगी।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद साजदा खातून, झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष फरीद खान वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, मोहम्मद फरीद खान, आबिद अंसारी, परवेज अख्तर, सरफराज खान, अमन खान गुड्डू राजा, इरशाद अहमद, जर्मिन कुजूर कामरान, सद्दाम, गुलाम नबी, शाहिदा खातून, साजदा खातून, मोहम्मद सईद, मोहम्मद शकील, मुस्ताक आलम, अफरोज आलम, मेराज अख्तर, मोहम्मद नारू हुसैन, जुबेर अख्तर, सोहेल मोहम्मद,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद मुमताज, डॉक्टर हसन, मोहम्मद राजन, मोहम्मद रवानी, कलाम अंसारी, फरजाना खानम ,अमन, लखन, फिरोज सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!