रामगढ़: रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, थाना प्रभारियों, बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत सौदागर मोहल्ला, चट्टी बाजार, लोहार टोला, सुभाष चौक, गोलपार, दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी, दुलमी, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़कीपोना, गोला प्रखंड अंतर्गत गोला सहित विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व संपन्न करने की अपील की गई। वहीं पर्व के दौरान किसी तरह की कोई भी अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी नजदीकी प्रशासन अथवा जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06553 222005 पर देने की अपील की गयी।

By Admin

error: Content is protected !!