रामगढ़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के मद्देनजर मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने बाजारटांड, रामगढ़ स्थित सिदो-कान्हू स्टेडियम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने सिद्दो- कान्हू स्टेडियम में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग, परेड, मीडिया गैलरी सहित कार्यक्रम के सफल आयोजन के मद्देनजर कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बारिश के मौसम के मद्देनजर जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जमीन समतलीकरण का कार्य कराने, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सार्जेंट मेजर, एसएमपीओ रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।

