Ramgarh DC reviewed the work being done by Social Security Branch

रामगढ़: जिला सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा प्रभास दत्ता के द्वारा उपायुक्त को वर्तमान में संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं, सर्वजन पेंशन योजना आदि के तहत लाभुकों को दिए जा रहे हैं लाभ की जानकारी दी गई। इस संबंध में उपायुक्त ने नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने तथा बचे हुए लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का कार्य 15 दिनों के अंदर अभियान मोड में कार्य करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने आधार सीडिंग के दौरान अयोग्य पाए जाने वाले पेंशन लाभुकों का नाम पेंशन सूची से हटाने का निर्देश दिया।

इसके लिए उपायुक्त ने त्वरित रूप से प्रखंडवार आधार व मोबाइल नंबर सीडिंग के बचे हुए लाभुकों की सूची संबंधित प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने एवं नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। आगामी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान लोगों को पेंशन योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने कार्यपालक दंडकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा को शिविर के दौरान स्टॉल लगाते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ देने, योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रचार सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कार्य पूर्ण करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

वहीं  ठंड के मौसम के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा को गरीब व अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच गरम कंबलों के वितरण को लेकर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालिका दंडकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा को राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!