रामगढ़: उपयुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रबंधकीय समिति के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्य की जानकारी ली। बैठक के दौरान डीएमएफटी के तहत छावनी परिषद क्षेत्र, नगर परिषद क्षेत्र सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में कई योजनाएं संचालित करने को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान रामगढ़ शहर अंतर्गत बिजुलिया तालाब में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, विभिन्न सड़कों के निर्माण, थाना चौक स्थित इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम में डीजी जेनसेट उपलब्ध कराने, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु विभिन्न उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, जिले के विभिन्न विद्यालयों की चार दिवारी, गोला मार्केटिंग कंपलेक्स में वेंडिंग जोन निर्मित करने, व्यवहार न्यायालय परिसर में शौचालय आदि के निर्माण, सदर अस्पताल रामगढ़ में विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराने, पतरातू लेक रिसोर्ट के समीप शौचालय निर्माण को लेकर चर्चा के क्रम में उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।