| खेलो झारखंड अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता |
रामगढ़ की चंदा कुमारी बनीं ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
रामगढ़: राज्य स्तरीय खेलो झारखंड अंडर-14 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला उप विजेता बना है। वहीं रामगढ़ की खिलाड़ी चंदा कुमारी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब अपने नाम किया है। प्रतियोगिता में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उद्लू मांडू रामगढ़ के अंडर 14 बालिका टीम ने भाग लिया।

बताया जाता है कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में रांची के खेलगांव में गुरुवार को फाइनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच रामगढ़ और हजारीबाग के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिना किसी को गोल किए हुए बराबरी पर रहे। मैच के उपरांत दोनों टीमों के बीच ट्राई ब्रेकर किया गया। जिसमें हजारीबाग की टीम ने 4–3 से गोल कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं दूसरे स्थान प्राप्त कर रामगढ़ जिला उप विजेता बना।
प्रतियोगिता में रामगढ़ की खिलाड़ी चंदा कुमारी जनता प्लस टू उच्च विद्यालय चैनपुर (मांडू) को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण हैं। हमारे जिला के खिलाड़ी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। आने वाले भविष्य में हमारे जिला के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल का प्रदर्शन कर नाम रौशन करेंगे।
अवसर जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि इसके लिए हमारे शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक,कोच कमल कुमार महतो व मनोज तिर्की के कड़ी मेहनत का परिणाम है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं। वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने बधाई देते हुए कहा कि रामगढ़ की बेटियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का नाम राज्य स्तर पर रौशन करने का कार्य किया है। ऐसे परिणाम से आने वाले बच्चे भी प्रेरित होकर खेल में अपना कैरियर बनाएंगे।
रामगढ़ जिला टीम को बधाई देने वाले में बीईईओ सुलोचना कुमारी, प्रभाकर कुमार ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सी.डी. सिंह, रामगढ़ फुटबॉल संघ के सचिव मो. मुस्तफा आजाद, रेफरी हेड अजय डिसिल्वा, एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, प्राचार्य रामलाल रजक, बीरेंद्र रवि, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप राम, शिक्षक राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, पुरनचंद महली, मनोज कुमार महतो, मिथलेश कुमार रविदास, ख़ेमन लाल महतो, सुनील कुमार महतो, सरफराज खान, रीना पासवान, सुचिता तिर्की, नरेश राम, बलबिंदर सिंह, सोनू करमाली, रौशन करमाली, प्रियंका कुमारी, इमरान खान, रवींद्र दुबे, मो. कमरुद्दीन, चंद्रिका प्रसाद, रवींद्र कुमार, तेजू मुंडा, कुलदीप कुमार, शेखर कुमार, दीपक कुमार सिंह, अल्पना कुमारी, रीना चौधरी, पुष्पा कुमारी, प्रकाशवती कुमारी, रिंकी कुमारी सहित अन्य खेलप्रेमी शामिल हैं।
