Ramgarh District Under-14 team cricketer Devesh Goyal created history

115 गेंद पर 42 चौके और 22 छक्के जड़कर बनाये 346 रन

रामगढ़: झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा धनबाद में चल रहे अंतर जिला क्रिकेट अंडर-14 टूर्नामेंट में रामगढ़ टीम के क्रिकेटर देवेश गोयल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देवेश गोयल ने रामगढ़ और खूंटी के बीच हुए मुकाबले में खूंटी के खिलाफ मात्र 115 बॉल में 42 चौक 22 छक्के के सहायता से 346 रन बनाया। बताया जाता है कि यह अबतक तक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे बड़ा निजी स्कोर बन गया है। 

मैच में खूंटी जिला टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और रामगढ़ जिला को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया, देवेश गोयल एवं अरशद अंसारी ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतरे। पहले ओवर मेंअरशद अंसारी आउट हो गए। जिसके बाद कप्तान सचिन कुमार सिंह मैदान में उतरे। आगे देवेश गोयल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 115 बॉल खेलकर 22 छक्के एवं 42 चौक के सहायता से 346 रन निजी स्कोर खड़ा कर डाला। जबकि सचिन कुमार सिंह नवाद रहते हुए 111 रन आलोक केसरी ने 83 रन बनाया। रामगढ़ का कुल स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 578 रन रहा।

जवाबी पारी खेलते हुए खूंटी की पूरी टीम 14.5 ओवर में मात्र 38 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। रामगढ़ की टीम 540 रन से जीतकर नेट रन रेट के सहायता से वर्तमान सत्र में प्रथम स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं गेंदबाजी में आलोक केसरी ने 1.5 गेंद पर खूंटी के तीन विकेट अपने नाम किए, पीयूष कुमार ने 6 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट और चिरागनाथ ने 6 ओवर 15 रन देकर 2 विकेट लिए। 

देवेश की बड़ी  उपलब्धि पर रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू , सीनियर उपाध्यक्ष सुबोध पांडेय, उपाध्यक्ष गिरधारी गोप, मानद सचिव अरुण कुमार राय, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद, सहसचिव रोहित कुमार, संयुक्त सचिव विरेंद्र पासवान सहित सुभाजित दत्ता, महेंद्र राणा, उपेंद्र सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है। 

By Admin

error: Content is protected !!