रामगढ़ : दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण आयोजन को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ थाना चौक से चट्टी बाजार, लोहार टोला होते हुए सुभाष चौक तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सभी की शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने सभी से पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने एवं इससे जिला प्रशासन व नजदीकी थाना को अवगत कराने की भी अपील की।