पलामू : एंटी करप्शन ब्यूरो ने पलामू के सिविल सर्जन जॉन एफ कैनेडी को 50 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बिहार को औरंगाबाद निवासी गोल्डेन कुमार की संस्था रसियन हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के बकाया डेढ़ लाख के बिल भुगतान के एवज में सिविल सर्जन एक लाख रुपये घूस मांग रहे थे। इसपर गोल्डेन ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति पलामू से क्लीनिकल आउटरिच टीम का मोमोरेंडम ऑफ एन एग्रीमेंट (एमओयू) दो वर्षों के लिए किया गया है. संस्था का कार्य पलामू जिले के आवंटित सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन ऑपरेशन कराना है. संस्था के द्वारा अबतक किए गए कार्यों की कुल राशि 1 लाख 47 हजार का बिल बकाया है। इधर शिकायत के उपरांत घूस की पहली किस्त 50 हजार रुपये लेते हुए सिविल सर्जन को एसीबी पलामू प्रमंडलीय टीम रंगे हाथ धर लिया।