रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा रामगढ़ जिला के यातायात व्यवस्था को बनाये रखने एवं वाहन का परिचालन सुगमता पूर्वक किये जाने को लेकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग, चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को बढ़ती गर्मी से बचाव हेतु सुरक्षा हेतु हेलमेट, छाता, गमछा, चश्मा एवं लस्सी उपलब्ध कराया।
पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को ब्रीफिंग के दौरान सभी को अपने कर्त्तव्य के दौरान संयम बरतने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी व्यक्ति जिनके द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनपर नियामानुसार कार्रवाई करने तथा कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार किया जाता है तो उसके विरूद्ध कानुन की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करें। सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित को अविलम्ब प्राथमिकी उपचार हेतु नजदिकी अस्पताल में पहुँचाये, आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें, बुढ़े, बुजुर्ग, बच्चों एवं असहाय व्यक्ति जिनको किसी भी प्रकार की समस्या हो उनकी हर संभव सहयोग करने का प्रयास करें।
पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ की आम जनता से अपील किया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट, ड्राईविंग लाईसेंस, ऑनर बुक, सीट बेल्ट आदि यातायात नियमों का ढुढतापूर्वक पालन करें। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें। अभिभावक अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमती न दें। सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर युवाओं में बाईक से स्टंट करने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है, जो सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है। पुलिस के द्वारा इसपर निगरानी रखी जा रही है, अभिभावक से भी अनुरोध है कि अपने-अपने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें तथा वाहन से स्टंट करने से मना करें।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक, (मुख्यालय), रामगढ़, परिचारी प्रवर, परिचारी, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, यातायात प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहें।