रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने चौकीदार नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक की। जिसमें उन्होंने शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा, सहित अन्य सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करने और जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस व्यवस्था सहित चिकित्सीय दल प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। वहीं सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

बताया जाता है कि चौकीदार नियुक्ति के लिए खेलगांव में RFID चिप के माध्यम से तकनीकी रूप से पारदर्शी माहौल में शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी। 

By Admin

error: Content is protected !!