रामगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में आगामी 19 और 20 मई को IIIDEM Campus, नई दिल्ली में झारखण्ड राज्य के वॉलिंटियर्स और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण निर्धारित है। जिसे लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से रामगढ़ जिले के वॉलिंटियर्स और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बताया जाता है कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान रामगढ़ जिले से कुल 25 लोग (10 वॉलिंटियर्स, 10 बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य, 2 मास्टर ट्रेनर एवं 3 अन्य कर्मी प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे। उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर से वॉलिंटियर्स एवं बूथ लेवल सदस्यों को बस से धनबाद जिले तक के लिए रवाना किया गया जहां से ट्रेन के माध्यम से वॉलिंटियर्स एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।