रांची: वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेश पर पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर अड्डेबाजी और नशाखोरी के खिलाफ गुरुवार की रात सघन अभियान चलाया। इस दौरान डीएसपी और सभी थाना पुलिस के द्वारा 70 जगहों से 203 लोगों को पकड़ा गया। अभियान नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया।

बताया जाता है कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं और नशाखोरी के विरुद्ध सार्वजनिक जगहों पर अड्डेबाजी पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसमें से अड्डेबाजी करते कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। जबकि नशाखोरी करते कुछ लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा गई है। वहीं रांची पुलिस ने आम लोगों से भयमुक्त होकर अड्डेबाजी और नशाखोरी करनेवालों की सूचना देने की अपील की है।

By Admin

error: Content is protected !!