बड़कागांव: भारत भारती विद्यालय उरीमारी में रंगोली, दीया सज्जा और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग से कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता हुई।

जिसमें कक्षा 1 से प्रियंका कुमारी, कक्षा 2 से समर गंझू, कक्षा 3 से नामिता सोरेन, कक्षा 4 से निक्की कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 5 से 7 तक के बच्चों के लिए दीया प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा 5 से आराध्या कुमारी, कक्षा 6 से चांदनी कुमारी, कक्षा 7 से अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा 8 से सलोनी एंड ग्रुप, कक्षा 9 से खुशबू एंड ग्रुप और कक्षा 10 से संगम एंड ग्रुप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Rangoli and painting competition organized in Bharat Bharati Vidyalaya Urimari

मौके पर विद्यालय के सचिव गोपाल यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में कला के प्रति काफी रुझान देखने को मिलती है तथा बच्चें काफी उत्साहित भी नजर आए। मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, निदेशक अनिमेष यादव, अभिषेक यादव, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, अर्जुन साव, नवीन पाठक, सीमा श्रीवास्तव, सरिता गयासेन, रीतू कुमारी, राधिका, ललन कुमार, रंजीत, अनिता, रंजीत कुमार, प्रियंका सिंह, रेणु, शालिनी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!