रामगढ़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कोषांग को अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो के निर्देशन में शनिवार को समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहिया और सेविका (बीएलओ) के द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु व “चुनाव का पर्व देश का गर्व” के थीम पर रंगोली बनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए आवश्यक रूप से मतदान करने का अपील की।
अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी बड़कागांव, केरेडारी सहित स्वीप के पदाधिकारी, कर्मी और अन्य उपस्थित थे।