रांंची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होनेवाले मुख्य समारोह के परेड का बुधवार को फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया। रांंची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन सिन्हा सहित अन्य प्रसाशनिक अधिकारियों ने परेड पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया। इस दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दुहराया गया।
मौके पर प्रतिनियुक्त पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
