खेल-कूद से बढ़ती है संघर्ष करने की क्षमता : चंद्रप्रकाश चौधरी

क्रिकेट में होन्हे और फुटबॉल में ओरमांझी की टीम ने मारी बाजी

रामगढ़: रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल सह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच के साथ शुक्रवार को समापन हुआ। फाइनल क्रिकेट मैच दुलमी बाजार टांड़ में बालकृष्ण 11 होन्हे बनाम डीएम 11 दुलमी के बीच खेला गया। जिसमें होन्हे टीम विजय हुई। वहीं फुटबॉल में फाइनल मैच कुल्ही बनाम ब्रांड जंगल ओरमांझी के बीच हुई।  जिसमें ओरमांझी की टीम 3-1 से पेनल्टी शूटआउट में विजेताओं बनी।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव सह पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा, दुलमी प्रमुख रेणु देवी, युवा नेता पियूष चौधरी, दांगी एजेंसी के रमेश दांगी आदि मौजूद रहे। मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि खेल कूद से संघर्ष करने की क्षमता बढ़ती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। 

पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने विजेता, उप विजेता सहित अन्य खिलाड़ियों को नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व अथितियों के आगमन पर उनका स्वागत माला पहनाकर एवं बुके देकर गर्मजोशी से किया गया।

मौके पर राजकिशोर महतो, रवि महतो, मुखिया राजीव महतो, रामकिसून भोक्ता, उमाशंकर महतो, पंकज कुमार, अनुराग भारद्वाज, देवा महतो, दिलीप महतो, लम्बोदर महतो, किलश महतो, सीडी महतो, दिपेन कुमार सहित आयोजन कमेटी के परमेश्वर पटेल, अभय कुशवाहा, यमुना सिंह, विनेश सिंह, रविन्द्र महतो, नेवालाल कुमार महतो, विवेक कुशवाहा, नागेन्द्र कुमार महतो, श्रीकांत कुशवाहा, हरि कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!