जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र मेन सोमवार को छह युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के आठ युवक इंडिगो कार पर पिकनिक मनाने मरीन ड्राइव जा रहे थे। इस क्रम में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस गोल चक्कर के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे मेंकार पर सवार पांच युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल दो युवक रवि झा और हर्ष कुमार का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी युवक बाबाकुटी आश्रम के रहनेवाले बताये जाते हैं।