एक से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान
रामगढ़: विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ नगर इकाई के तत्वावधान में सोमवार को श्री राम मंदिर अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत का वितरण अभियान आरंभ किया। जिसकी शुरुआत लेप्रोसी कॉलोनी से की गई। अभियान में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री सह प्रांत के आमंत्रण पत्र अभियान प्रमुख मनोज पोद्दार और विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सह आमंत्रण पत्र अभियान प्रमुख मंत्री छोटू वर्मा शामिल रहे।
इस दौरान घर-घर जाकर पूजित अक्षत एवं आमंत्रण पत्र देते हुए 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। अवसर पर मनोज पोद्दार ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को हम सभी लोग अपने घरों के पास पड़ोस में दिवाली की तरह उत्सव मनायें।
अभियान में रामगढ़ नगर के आमंत्रण अभियान प्रमुख अवधेश कुमार ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री गौतम कुमार महतो, विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष नितेश कुमार, प्रवेश शर्मा, बिरजू गोयंका, संतोष सिंह, सुनील कुमार ठाकुर, राहुल मोदी, राजा कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य शामिल थे।